September 17, 2024

BoB के ATM स्क्रीन पर अब स्कैन कर निकाल सकेंगे पैसे, बैंक ने शुरू की नई सुविधा

नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर नकद निकासी कर सकता है। यह बैंक यूपीआई के जरिये एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।

      बैंक ने कहा कि उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई, अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से नकद निकासी के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।

कैसे करेगा काम: इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर 'यूपीआई नकद निकासी' का विकल्प चुनना होगा। फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा। इस कोड को ICCW के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए अधिकृत करना होगा।

5000 रुपये तक लिमिट: बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि ICCW सर्विस की पेशकश से ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर नकद निकासी की स्वतंत्रता होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो लेनदेन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है।

You may have missed