November 21, 2024

JEE Advanced Result 2023 :जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, वीसी रेड्डी ने किया टॉप

नई दिल्ली

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आज 18  जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 341 अंक मिले हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। इसी जोन की N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वो जेईई एंडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि 4 जून को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट के साथ आईआईटी गुवाहाटी ने आज फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। JEE advanced result direct Link

जेईई एडवांस परिणाम 2023: टॉप -10 रैंक होल्डर्स

वी चिदविलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)
ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)
राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)
ए वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)
प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)
बी अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)
मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)
एन बालाजी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)

इसके बाद अगले दिन से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की तरफ से काउंसलिंग शुरू होगी। JEE Advanced 2023: आपको बता दें कि कि जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड में रैंक हासिल की होगी, वे आईआईटी के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस के लिए योग्य होंगे। JEE Advanced 2023: IITs और NITs में सीट एलोकेशन प्रक्रिया से देशभर की  IITs, NITs, IIITs और सरकारी फंड के टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में   (GFTIs) में उम्मीदवारों को सीट दी जाती है।इसे Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) ऑनलाइन आयोजित करती है।

जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी हो गई है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आंसर की चेक कर सकते हैं
आंसर की-1
ऐसे चेक कर सकेंगे फाइनल आंसर की और रिजल्ट
सबसे पहले JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाएं

यहां होम पेज पर JEE Advanced 2023 Result link पर क्लिक करें।

लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें।

आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।