November 22, 2024

अमेरिका के अलार्म बजाने के बाद चर्च हमले को लेकर जागा पाकिस्तान, हाई-लेवल जांच के दिए आदेश

 अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान में ईसाइयों पर किए गये हमले को लेकर चिंता जताई है और पाकिस्तान सरकार से इस्लाम की निंदा की अफवाहों के बाद चर्चों और ईसाई घरों पर भीड़ के हमलों की जांच करने का आग्रह किया है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आने के बाद पाकिस्तान की केयरटेकर सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें, कि सैकड़ों मुस्लिमों की भीड़ ने ने बुधवार को पूर्वी औद्योगिक शहर फैसलाबाद के बाहरी इलाके में ईसाई बहुल इलाके पर हमला कर दिया था और कम से कम पांच चर्चों में आग लगा दी थी।

 
अमेरिका ने चर्च हमले पर क्या कहा?
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने संवाददाताओं से कहा, कि "हम इस बात से बेहद चिंतित हैं कि पाकिस्तान में कुरान के अपमान की रिपोर्ट के जवाब में चर्चों और घरों को निशाना बनाया गया है।"

उन्होंने कहा, कि संयुक्त राज्य अमेरिका स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समर्थन करता है, "हिंसा या हिंसा की धमकी कभी भी अभिव्यक्ति का स्वीकार्य रूप नहीं है।" उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तानी अधिकारियों से इन आरोपों की पूरी जांच करने और शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं।" आपको बता दें, कि मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है, जहां इस्लाम या इस्लामी हस्तियों का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को मौत की सजा दी जा सकती है। आलोचकों का कहना है, कि इस्लाम के अपमान की अफवाहें अक्सर गैर-मुसलमानों के खिलाफ हिसाब बराबर करने के लिए फैलाई जाती हैं।

वहीं, बुधवार को भीड़ द्वारा कई चर्चों में आग लगाने और ईसाइयों के घरों में तोड़फोड़ करने के बाद अंतरिम पंजाब सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, अधिकारियों ने कहा कि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, कि "यह शांति को बाधित करने की एक सोची-समझी योजना थी और पवित्र कुरान के अपमान और उसके बाद होने वाली घटनाओं के संबंध में उच्च स्तरीय जांच चल रही है।"

प्रवक्ता ने कहा, कि पुलिस ने अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला करने के प्रयास को "विफल" कर दिया और इसी तरह के प्रयासों को विफल करने के लिए "शांति समिति" जुटी हुई है। हालांकि, ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है, कि जब उनके घरों पर हमले किए जा रहे थे, उस वक्त पुलिस सड़क किनारे खड़े होकर तमाशा देख रही थी और पुलिस ने दंगाइयों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

You may have missed