October 19, 2024

शोएब अख्तर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर दिया बेतुका बयान तो अब सौरव गांगुली ने की उनकी बोली बंद

 नई दिल्ली

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास लेने की बेतुकी सलाह दी थी। उनकी इस सलाह पर अब पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऐसा बयान दिया है जिससे पूर्व पाक खिलाड़ी की बोलती बंद हो जाएगी। किंग कोहली फिलहाल 34 साल के हैं और वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल भी पूरे किए हैं।
 
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली को वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर फॉर्मेट खेलना चाहिए। अगर आप उन्हें टी20 में भी देखें तो वह उनसे बहुत कुछ छीन लेता है। अख्तर ने इसके अलावा किंग कोहली को अगले 6 साल और क्रिकेट खेलते हुए देखने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि विराट लिमिटेड ओवर क्रिकेट को छोड़कर टेस्ट पर फोकस करें और वहां शतक पर शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़े। विराट के नाम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 सेंचुरी है।

अख्तर के इस बयान पर अब सौरव गांगुली का रिएक्शन आया है। भारतीय पूर्व कप्तान से जब एक इवेंट में इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'क्यों? विराट कोहली को जो क्रिकेट खेलना है वो खेलना चाहिए क्योंकि वह प्रदर्शन करता है।' गांगुली ने इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिए। गांगुली ने कहा, 'किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिए विकल्प नहीं है। हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं। मेरी सोच अलग है, मैं अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है। तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है।'

वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू करके 22 गेंद में 39 रन बनाये और अगले दो मैचों में 51 औप नाबाद 49 रन की पारी खेली।  गांगुली ने कहा, 'तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है। उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता। मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं। उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है। यह बेहतरीन टीम है।'