जगदलपुर: दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल, चालक की हुई मौत
जगदलपुर.
नेशनल हाईवे 30 में कोसा सेंटर के सामने बीती रात दो ट्रकों के बीच जबरदस्त हादसा हो गया, इस घटना में जहाँ एक ड्राइवर की मौत हो गई, वही 3 लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही बस्तर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से एक ट्रक कबाड़ी सामान लेकर रायपुर के लिए निकला हुआ था। वही इस वाहन में 2 लोग सवार थे, रायपुर से जगदलपुर के लिए निकला दूसरा ट्रक देर रात जैसे ही बस्तर थाना क्षेत्र के कोसा सेंटर के पास पहुंचा।
रात के समय घना कोहरा बताया जा रहा है, जिससे कि दोनों ट्रकों के चालक को दिखाई नहीं दिया और आपस में रात करीब 3 से 4 बजे के बीच टक्कर हो गई। घटना के बाद एक ट्रक जहां सड़क किनारे पुल से जा टकराई। वहीं, दूसरा ट्रक सड़क के नीचे जा पलटी, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बिहार निवासी अशोक साहू 40 वर्ष, विनोद कुमार 57 वर्ष प्रयागराज घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से मेकाज लाया गया। वही मृतक का शव ट्रक में फसे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल शव को निकालने पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।