September 17, 2024

पति की तलाश में नोएडा आई सोनिया का वीजा की अवधि समाप्त, अब न्याय की लड़ाई को बीच में अधूरा छोड़कर वापस बांग्लादेश लौटी

ग्रेटर नोएडा
सवा साल के बेटे को पिता का हक दिलाने व पति की तलाश में ग्रेटर नोएडा पहुंची बांग्लादेश की महिला सोनिया न्याय की लड़ाई को बीच में अधूरा छोड़कर वापस अपने वतन लौट गई है। उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। इस वजह से उसे बीच में ही वापस जाना पड़ा।

सौरभ से लिखित अनुमति लेनी पड़ी
बेटे को वापस ले जाने के लिए सोनिया को सौरभ से लिखित में अनुमति लेनी पड़ी। इसके बाद ही वह अपने बेटे को साथ ले जा सकी। हालांकि, सोनिया ने दावा किया है कि वह जल्द ही वापस लौटेगी और बेटे को पिता का हक दिलवाएगी। दरअसल बांग्लादेश की रहने वाली महिला सोनिया का दावा है कि ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स का रहने वाला सौरभ तिवारी उसका पति है। दोनों का सवा साल का बेटा है। सौरभ बीच में सोनिया को छोड़कर वापस ग्रेटर नोएडा आकर रहने लगा। पति की तलाश में सोनिया बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा आ गई थी।

पिछले साल अगस्त में भी गई थी वापस
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सोनिया वापस बांग्लादेश गई हो। इससे पूर्व तीन अगस्त को भी वह बांग्लादेश चली गई थी। वीजा अवधि बढ़वाने के बाद में वापस भारत आई थी। इसी बीच अब उसके वीजा की दोबारा अवधि समाप्त हो गई है। इस वजह से वापस बांग्लादेश चली गई है।

You may have missed