September 14, 2024

Chhattisgarh: ओडिशा से लाया 136 बोरी अवैध धान जब्त, ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तिथि पास आते ही कोचियों के द्वारा पड़ोसी प्रांत ओडिशा से अवैध धान लाकर खपाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार रात रायगढ़ जिले की लैलूंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से ट्रैक्टर में लाई जा रही 136 बोरी धान को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली।

सूचना मिली कि ग्राम मुडापारा नारायणपुर का करन यादव ओडिशा से ट्रैक्टर में धान लेकर कोड़ामई के रास्ते गांव आ रहा है। इस सूचना के आधार पर मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ कोड़ामई रास्ते पर नाकेबंदी कर संदेही को ट्रैक्टर को धान लाते हुए पकड़ा। ट्रैक्टर में 40-40 किलो के 136 बोरी धान कुल वजन 54 क्विंटल का रखा हुआ मिला। धान के संबंध में पूछताछ पर वाहन चालक करन यादव (19) पुत्र पितांबर यादव निवासी मुडापारा नारायणपुर थाना लैलूंगा ने ओड़ीशा से धान लाना स्वीकार किया। थाना प्रभारी द्वारा अनावेदक ट्रैक्टर चालक करन यादव पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा के न्यायालय में इस्तगाशा पेश किया है और पृथक से खाद्य विभाग को सूचना दी गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक परमेश्वर नाथ पैकरा आरक्षक भूपेश राठिया और हेलारियुस तिर्की शामिल थे।