November 22, 2024

राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा

नई दिल्ली
आज नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति मुर्मू ने संबोधित किया। उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पिछला साल देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा। वहीं अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति का भाषण केवल पीएम मोदी और उनकी सरकार की प्रशंसा के बारे में था। ये एक प्रोपेगैंडा था, पीएम मोदी के लिए विज्ञापन था और एक राजनीतिक भाषण था।  

1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र आज शुरू हुआ और यह वर्तमान लोकसभा का आखिरी सत्र होगा क्योंकि इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने की संभावना है। बजट सत्र से पहले, शीतकालीन सत्र के दौरान "नियमों के उल्लंघन" के लिए निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी और संसद का बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा।

You may have missed