October 20, 2025

ननदोई से महिला का महीनों चलता रहा सबकुछ, पति की पड़ गई तो कर दी हत्या

मोहितारी.

मोहितारी पुलिस ने हेमराज मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि हेमराज की हत्या किसी और ने बल्कि उसकी पत्नी और बहनोई (जीजा) ने मिलकर की थी। कारण बस इतना था कि हेमराज की पत्नी का अपने ही ननदोई (हेमराज का जीजा) से अवैध संबंध चल रहा था। हेमराज ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद से वह दोनों पर नजर रख रहा था और दूर रहने के लिए दबाव बना रहा था।

इस कारण दोनों ने मिलकर हेमराज की हत्या की साजिश रची और ईंट से कूचकर उसे मार डाला। घटना चकिया थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी में की है। हत्या के बाद बताया गया था कि हेमराज को घर से बुला कर अज्ञात अपराधियों ने मार डाला। इसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर हत्या कांड का खुलासा करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीपीओ ने वैज्ञानिक तरीके से केश का अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान उसे लीड मिला कि हेमराज की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और उसका जीजा है। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लिए तो पूरे हत्याकांड से परदा हट गया।