September 14, 2024

निराश होकर लौटे मरीज, कार्रवाई की मांग की, कोरबा अस्पताल में होली पार्टी मनाने में व्यस्त रहे डॉक्टर

कोरबा.

पाली ब्लॉक के उतरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की देखरेख छोड़कर स्वास्थ्यकर्मी होली की पार्टी मनाने में मशरूफ रहे। इलाज कराने लिए पहुंचे एक शख्स ने बताया कि बेटी का इलाज कराने वे उतरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, जहां बेटी की कैल्शियम की कमी होने पर मात्र एक सीरप और दवाई  दे दी गई। इसके बाद मरीज सहित परिजनों को बाहर निकलने कह दिया गया।

डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी अस्पताल के अंदर ही डीजे की धुन पर  पार्टी मना रहे हैं। उन पर होली का ऐसा खुमार छाया हुआ है कि डॉक्टर मरीज पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, मरीजों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है। अस्पताल के अंदर होली, पिकनिक पार्टी मना रहे डॉक्टरो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल परिसर में ही गैस चूल्हा लेकर बर्तन के साथ पार्टी करने में व्यस्त हैं। अस्पताल में इलाज करने पहुंचे पर मरीज के परिजनों  ने इस पर आपत्ति जताई है और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पाली बीएमओ सीएल रात्रे ने ड्यूटी पर तैनात आरएमए, चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलेश्वर सिंह , मीनाक्षी राठौर आरएमए, समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया है, जहां जांचकर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।