‘गैर कांग्रेसी विपक्षी नेताओं को जब केंद्रीय एजेंसियां निशाना बनाती हैं’ तब कांग्रेस कुछ नहीं कहती – CM विजयन
नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA में तकरार बढ़ती नजर आ रही है। अब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने को 'अनुचित' करार दे दिया है। वाम दल के नेता ने साथ ही ये आरोप भी लगाए हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की जांच में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई है।
विजयन का कहना है कि राहुल को सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा के खिलाफ उतारने कांग्रेस का फैसला अनुचित है। उन्होंने कहा, 'क्या राहुल गांधी कह सकते हैं कि वह यहां NDA के खिलाफ लड़ने आए हैं? वह यहां LDF के खिलाफ लड़ने आए हैं, जो बड़ी राजनीतिक ताकत है।'
उन्होंने सवाल किया, 'INDIA ब्लॉक में शामिल LDF के खिलाफ चुनाव लड़ने पर क्या सफाई दे सकते हैं। और वह भी एनी राजा के खिलाफ, जो राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं।' उन्होंने राहुल गांधी पर 'डबल स्टैंडर्ड' के भी आरोप लगाए हैं। केरल सीएम ने सवाल किया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के मुद्दे पर चुप क्यों रहे।
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
इस दौरान विजयन ने केंद्रीय एजेंसियों के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि 'गैर कांग्रेसी विपक्षी नेताओं को जब केंद्रीय एजेंसियां निशाना बनाती हैं' तब कांग्रेस कुछ नहीं कहती।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाए, 'दिल्ली में आप सरकार की शराब नीति से जुडे़ मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की। जब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था, तब कांग्रेस ने शिकायत की थी क्यों केजरीवाल को हिरासत में नहीं लिया गया।'