September 14, 2024

पटना में जघन्य दहेज हत्या, जेसीबी से खोदकर महिला को बालू में किया दफन

पटना.

पटना में दहेज के लोभ में ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या के बाद उसके शव को बालू घाट में दफन कर दिया था। पुलिस ने बुधवार को नव विवाहिता का शव बालू घाट से बरामद किया है। घटना के बाद से मृतक के पति, सास और ससुर घर से फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

बिहटा के श्रीरामपुर निवासी रमेश राय की बेटी सोनी कुमारी का विवाह 2 वर्ष पूर्व बिहटा गांव के ही धीरज कुमार के साथ हुआ था। परिवार वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि  शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा सोनी कुमारी के साथ मारपीट की जाती थी। सोनी कुमारी की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोनी के पति धीरज कुमार एवं उनके सास और ससुर शादी के बाद से ही 10 लाख रुपए नगद और एक कट्ठा जमीन की मांग कर रहे थे।

पंचायत से भी नहीं बनी बात
पैसा और जमीन नहीं देने के कारण सोनी कुमारी को ससुराल वाले अक्सर प्रताड़ित करते थे। इस बीच कई दिनों तक उसे भूखे-प्यासे रखकर उसके साथ मारपीट करते थे। कई बार सोनी कुमारी ने इसकी शिकायत अपने परिवार के लोगों से की। शिकायत मिलने के बाद परिवार वालों ने ससुराल वालों को इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। इस बीच मंगलवार को सोनी के परिजनों को जानकारी मिली कि सोनी की हत्या के बाद उसके शव को बालू घाट में छुपा दिया गया है।

आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस
घटना के बाद सोनी के परिजनों ने बिहटा थाने में सोनी कुमारी की हत्या का मामला दर्ज कराया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए बुधवार को सोनी कुमारी का शव बालू घाट से बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि जेसीबी मशीन से  मृतका के शव को बालू में दफन कर दिया गया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।