इंदौर के 16 स्कूलों का परीक्षा परिणाम बिगड़ा, शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

इंदौर
 हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हुए हैं। जिसमें इंदौर ने पूरे प्रदेश में दसवीं रैंक बनाई है। इंदौर का हाईस्कूल परिणाम 64 फीसदी और हायर सेकंडरी में 76 फीसदी रहा है। जिले के 16 स्कूलों ने 100 फीसदी परिणाम दिया है। वहीं 16 स्कूल ऐसे भी रहे है, जिनका परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है। इनमें से एक स्कूल में एक ही परीक्षार्थी पास हुआ है। अब शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों को नोटिस जारी किया जा रहा है।

दसवीं में 10 स्कूलों ने 100 फीसदी परीक्षा परिणाम दिया है। इनमें बाल विनय मंदिर, उमावि भागीरथपुरा, उमावि किला मैदान, उमावि भेंसलाय, उमावि नांदेड़, उमावि बड़ोदिया खान, उमावि उमरिया, उमावि सोनवाय, संगम नगर और माडल स्कूल महू शामिल है।

वहीं दसवीं में ऐसे दस स्कूल भी रहे है, जिन्होंने जिले का परिणाम खराब करने में कोई असर नहीं छोड़ी है। यह स्कूल 30 फीसदी तक ही परिणाम दे पाएं है। इन स्कूलों में हाईस्कूल बड़ीजाम (6 फीसदी), हाई स्कूल जवाहर टेकरी(18 फीसदी), जलोदिया पार (18 फीसदी), उमावि सिवनी(20 फीसदी), जलोदिया ज्ञान(22 फीसदी), हाईस्कूल आंबाचंदन (23 फीसदी), उमावि कन्या संयोगितागंज(23 फीसदी), हाईस्कूल कालाकुंड(25 फीसदी), हाई स्कूल हतुनिया(29 फीसदी) और नूतन स्कूल का परीक्षा परिणाम महज (30 फीसदी) ही रहा है।

छह स्कूलों ने दिया 50 फीसदी से कम परिणाम

12वीं में छह स्कूलों ने 100 फीसदी परीक्षा परिणाम दिया है। जिसमें उमावि कन्या बक्षी बाग, बाल विनय मंदिर, भागीरथपुरा, हासलपुर, भेंसलाय और सिवनी स्कूल शामिल है। वहीं 12वीं में ऐसे छह स्कूल भी रहे है, जिन्होंने 50 फीसदी से कम परिणाम दिया है। इन स्कूलों में उमावि पालिया, गुरून, माचल, गोकुलपुर, गौतमपुरा और उमावि सुभाष स्कूल शामिल है। सबसे खराब परिणाम उमावि गुरुन का रहा है, यहां 84 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 44 परीक्षार्थी फेल, 14 को पूरक और 26 परीक्षार्थी ही पास हो पाएं।

इन स्कूलों में आधे से ज्यादा परीक्षार्थी हुए फेल

दसवीं में जवाहर टेकरी स्कूल के 45 में से 28 परीक्षार्थी फेल हो गए। इसी तरह जलोदिया पार में 29 में से 20, उमावि सिवनी में 41 में से 22, उमावि कन्या संयोगितागंज में 56 में से 36, हाई स्कूल हतुनिया में 35 में से 21 और उमावि नूतन स्कूल में 122 में से 66 परीक्षार्थी फेल हो गए है।