November 22, 2024

सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग शॉट के बारे में खुलकर बात की, ऑफसाइड स्कूप से लेकर पापुलर सुपला शॉट तक के बारे में बताया

नई दिल्ली
स्टार बल्लेबाज सूर्युकमार यादव ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इंजरी के बाद वापसी पर सूर्यकुमार ने कुछ ही अच्छी पारियां खेली थी और फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार था। हैदराबाद के खिलाफ सूर्यकुमार ने 51 गेंद में नाबाद 102 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया है। मुंबई की टीम अपना अगला मुकाबला 11 मई को कोलकाता के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपने कई बैटिंग शॉट के बारे में खुलकर बात की है।

सूर्यकुमार यादव ने जियो सिनेमा के इन द नेट्स शो में अपने आइकॉनिक ऑफसाइड स्कूप से लेकर पापुलर सुपला शॉट तक के बारे में बात की है। सूर्यकुमार ने कहा, ''मुझे लगता है कि शॉट का नाम (सुपला शॉट) लोकल टेनिस बॉल क्रिकेट से आया है जो मुंबई में खेला जाता है। और वहां से जब मैंने ये शॉट खेलने शुरू किए, क्योंकि लोगों ने टेनिस बॉल क्रिकेट में ये शॉट काफी खेला है। वह इस शॉट से खुद को कनेक्ट कर सके और इसे नाम दिया। जब उस शॉट को सुपला शॉट बुलाया जाता है, तो ये सुनकर अच्छा लगता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''शॉट के पीछे की कहानी खूबसूरत है। मैं अपने स्कूल के दोस्तों के साथ सीमेंट के हार्ड ट्रैक पर क्रिकेट खेला करता था और ऑफ साइड में 20 मीटर की बाउंड्री होती थी जबकि दाईं ओर लगभग 90-100 मीटर की बाउंड्री होती थी। हम बरसात के मौसम में रबर की गेंदों से खेलते थे और गेंद को जोर से फेंकने से पहले गीला कर लेते थे। वे इसे मेरे घुटने से लेकर सिर तक फेंकते थे। अगर आप स्कोर बनाना चाहते हैं और गेंद आपको नहीं लगे तो फिर ये शॉट काम आता है। जब भी लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैंने इसका अभ्यास किया है या नहीं, तो मैंने रबर बॉल क्रिकेट में इस शॉट का इतनी बार उपयोग किया है कि यह अब मेरे दिमाग में है।''

'सुपला' शॉट मारना मुश्किल है, लेकिन यादव ने यह पता लगा लिया है कि स्थिति की मांग होने पर शॉट का उपयोग कब और कैसे करना है। सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''मैं इस शॉट को खेलने के लिए गेंद को शरीर की तरफ आने देता हूं, जब मैं सुपला शॉट खेलता हूं, जब मैं खड़ा होता हूं और मारता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि गेंद की लाइन में रहूं। अगर आप गेंद की लाइन मिस करोगे, तो ये शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है। भले ही यह पहली गेंद हो, अगर मैं इसका उपयोग करना चाहता हूं, तो मैं ऐसा करूंगा क्योंकि मैं बल्लेबाजी करने के इरादे से जाता हूं, आनंद लेता हूं , और जितना हो सके उतना मनोरंजन करूं, जितना मैंने अभ्यास किया है। भले ही यह पहली गेंद हो, अगर यह पसंदीदा एयिरा में है, तो यह जाएगी।''

यादव ने अन्य अनूठे शॉट्स के बारे में भी बताया, जिसे हमने उनके आईपीएल करियर के दौरान इस्तेमाल करते देखा है, जिसमें 'अपरकट शॉट' और 'जंप शॉट' शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने टाटा आईपीएल 2024 में नौ मैचों में 176.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 334 रन बनाए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी गेम में 102* रन का अपना सीजन-हाई स्कोर बनाया।

 

You may have missed