November 21, 2024

जर्मनी से नजदीकी मुकाबले में हारे भारतीय लड़के

मोनचेंग्लादबाक
 योगेम्बर रावत और गुरजोत सिंह के गोलों के बावजूद भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के अपने चौथे मैच के दौरान अंतिम मिनट तक चले मैच में जर्मनी से 2-3 से हार गई।

मंगलवार को जर्मनी के मोनचेंग्लादबाक में पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त लेने के मौके मिले मगर रक्षापंक्ति ने एक दूसरे के मौकों को विफल कर दिया। दूसरे क्वार्टर के पहले पांच मिनट में जर्मनों ने मैदानी गोल से गतिरोध तोड़ते हुए बढ़त ले ली। हालांकि भारत ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये मिले मौके को भुनाया जब डिफेंडर योगेम्बर रावत ने गोल कर स्कोर पहले हाफ में बराबरी पर समाप्त किया।

तीसरे क्वार्टर के कुछ मिनट बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और फारवर्ड गुरजोत सिंह ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन जर्मनी ज्यादा देर तक शांत नहीं बैठा और कुछ ही मिनट बाद उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर से बराबरी कर ली, जिससे खेल अंतिम क्वार्टर में पहुंच गया।
मेहमान टीम के पास अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में अपनी बढ़त फिर से हासिल करने का मौका था, लेकिन पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाए। खेल के अंतिम क्षणों में जर्मनों को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए ठीक समय पर 3-2 से गेम अपने नाम कर लिया।
भारतीय जूनियर पुरुष टीम यूरोप दौरे का अपना अंतिम मैच 29 मई को नीदरलैंड के ब्रेडा में जर्मनी के खिलाफ खेलेगी।