November 22, 2024

T20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ बड़ा एक्शन! इस खिलाड़ी पर लगा बैन, क्रिकेट सट्टेबाजी में 303 बार लगाया दांव

नई दिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम के एक खिलाड़ी पर बोर्ड का हंटर चला है। हालांकि, वह खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन उस खिलाड़ी को तीन महीने के बैन कर दिया गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को सट्टेबाजी के उल्लंघन के लिए तीन महीने के लिए सभी क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है, शुक्रवार को इसकी घोषणा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा की गई।

28 वर्षीय तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को छह महीने पहले 50 ओवर के विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट नियामक द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी जांच के बाद 16 महीने की सजा दी गई थी, जिनमें से 13 महीने निलंबित कर दिए गए हैं। अक्टूबर में इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले कार्स ने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 दांव लगाए थे।

ब्रायडन कार्स ने इतनी बार सट्टेबाजी करने के आरोपों को स्वीकार किया। हालांकि, उन खेलों पर उन्होंने कोई दांव नहीं लगाया है, जिनमें वह खेल रहे थे। यही कारण है कि उनको सिर्फ तीन महीने के लिए हर तरह की क्रिकेट से बैन किया गया है। किसी भी खिलाड़ी को दुनिया में किसी भी तरह की क्रिकेट पर बेट लगाने की अनुमति नहीं है। साउथ अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड के लिए 17 इंटरनेशनल मैच खेल चुके कार्स 28 अगस्त 2024 तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।  

वह अगले दो वर्षों में कोई और भ्रष्टाचार विरोधी अपराध ना करे तो कार्स को कोई अन्य प्रतिबंध से नहीं गुजरना होगा। कार्स ने डरहम की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "ये बेट कई साल पहले लगाए गए थे, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है और मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं अगले 12 सप्ताहों में कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि जब मैं खेलने के लिए वापस आऊं तो मैदान पर मिले समर्थन का बदला चुका सकूं।"