September 20, 2024

प्रशासन ने कार्रवाई कर मामले की शुरू की जांच, छत्तीसगढ़-बालोद में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

बालोद.

बालोद जिले में चल रहे अवैध प्लॉटिंग को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर गुरुर नगर में अवैध प्लॉटिंग क्षेत्र पर एसडीएम पूजा बंसल के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कथित जमीन दलाल केशव देवांगन द्वारा अपने पत्नी रूपाली देवांगन के नाम पर जमीन खरीदकर अवैध प्लॉटिंग के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही उसी जगह पर प्रतिबंधित वृक्षों की कटाई भी की गई थी।

पूरा मामला खसरा नंबर 91/5 का है। जहां 0.24 हेक्टेयर में प्रशासन ने कार्रवाई की है। आपको बता दें की कथित जमीन कारोबारी द्वारा अपने परिजनों के नाम पर जमीन खरीदकर ऐसे अवैध प्लॉटिंग के कामों को अंजाम दिया जाता था। जिस पर पहली दफा कार्रवाई हुई है। आपको बता दें इनके साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। जिस पर विभागीय जांच बैठ सकती है। वहीं एग्रीमेंट के खेल में जमीन दलाल के ऊपर एक और शिकायती प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल, प्रशासन अब केशव देवांगन और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ पूर्व में किए गए अवैध प्लॉटिंग के मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले नोटिस जारी किया गया था।

You may have missed