रेलवे का यात्रियों को तोहफा, छत्तीसगढ़-बिलासपुर की एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे अनारक्षित कोच
बिलासपुर.
बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी अक्टूबर माह से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के जनरल कोच की संख्या में इजाफा करते हुये चार जनरल कोच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है इससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। साथ ही जनरल कोचों मे बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी काफी मात्रा में कम होगा। लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रीगण सुगम व आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा —-
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर 2024 से एवं 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस में 07 दिसंबर 2024 से एवं 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 10 दिसंबर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
18518 विशाखापटनम – कोरबा लिंक एक्सप्रेस में 15 नवम्बर 2024 से एवं 18517 कोरबा- विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में 16 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस में 29 नवम्बर 2024 से एवं 20858 साईनगर शिर्डी- पुरी एक्सप्रेस में 01 दिसम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी ।
22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में 26 नवम्बर 2024 से एवं 22865 एलटीटी – पुरी एक्सप्रेस में 28 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में 27 नवम्बर 2024 से एवं 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस में 30 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
12807 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस में 19 नवम्बर 2024 से एवं 20808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 21 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
22847 विशाखापटनम – एलटीटी एक्सप्रेस में 24 नवम्बर 2024 से एवं 22848 एलटीटी- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 26 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 12 नवम्बर 2024 से एवं 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 13 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
17321 वास्कोडिगमा-जसीडीह एक्सप्रेस में 01 नवम्बर 2024 से एवं 17322 जसीडीह-वास्कोडिगमा एक्सप्रेस में 04 नवम्बर 2024 से पांच जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस में 13 नवम्बर 2024 से एवं 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 14 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 14 नवम्बर 2024 से एवं 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 17 नवम्बर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से एवं 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर 2024 से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।