October 11, 2024

नन्हीटेहरी खेत पर गये युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी से डर का माहौल बना

नन्हीटेहरी खेत पर गये युवक का  संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी से डर का माहौल बना

परिजनों ने पड़ोस के कृषक पर हत्या करने का जताया शक

टीकमगढ़

टीकमगढ़ मुख्यालय से लगभग 40किलोमीटर दूर थाना  बुड़ेरा अंतर्गत नन्ही टेहरी लुड़ियाखेरा में 19वर्षीय युवक लखन रैकवार का शव आज सुबह  संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर मिला,। आपको बता दें कि लखन रैकवार शनिवार को अपने खेत पर गया था ,देर रात जब लखन घर पर नहीं लौटा तो उसके दादा द्वारा कई बार फ़ोन लगाने पर उसका फोन रिसीव नहीं हुआ ।

युवक के दादा ने बताया कि जैसे तैसे रात बिताई और अल सुबह उसे तलाशने निकल गये जैसे ही वह ढूंढ़ते ढूंढ़ते अपने खेत पर पहुंचे तो खेत पर भी लखन नहीं मिला। खेत पर बहुत ढूंढ़ने के बाद जब आसपास तलाश की गई तो थोड़ी दूर लखन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था,गले में रस्सी और रस्सी से एक छोटी सी लकड़ी लिपटी हुई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सी एच सी सेंटर बड़ागांव (धसान) भेज दिया है।
गौरतलब है कि युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है
जहां लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं ,
वहीं युवक के परिजनों द्वारा पड़ोस में ही खेती करने वाले कृषक पर हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।