अब मिसाइल और तोप से बरसाए बम, क्या हिजबुल्लाह का नामो निशान मिटाकर मानेगा इजरायल
तेहरान
इजरायल और हिजबुल्ला के बीच की जंग लगातार तेज होती जा रही है। इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर जोरदार हमला कर एक फुटेज जारी किया है जिसमें लेबनान में हिजबुल्ला के अलग अलग ठिकानों पर हमला किया गया है। हमला दक्षिण लेबनान में हिजबुल्ला के सैन्य ठिकानों पर हुआ है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में युद्ध के लिए उनके टारगेट को बढ़ाया गया है। लेबनानी सीमा के पास के इलाकों से भागे इजरायलियों को उनके घरों में वापस लौटने में सक्षम बनाना शामिल है। इजरायल द्वारा गाजा पर युद्ध शुरू करने के बाद से इजरायली सेना और ईरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच लगभग हर दिन सीमा पार से गोलीबारी होती रही है।
अमेरिका क एक शीर्ष दूत ने लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई को बढ़ाने पर इजरायल को चेतावनी दी है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तरी सीमा क्षेत्रों से निकाले गए इजरायलियों को उनके घरों में वापस लाने के लिए सैन्य कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता बची है। अमेरिका का ये बयान उसकी बढ़ती चिंता को दिखाता है कि गाजा में संघर्ष फैल सकता है। यमन के ईरान-समर्थित विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल मध्य इजराइल के एक खुले क्षेत्र में गिरी, जिससे उसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले के सायरन बज उठे। इजराइल ने इसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया है।
हमले में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इजराइली मीडिया ने कुछ वीडियो प्रसारित किए हैं जिनमें दिख रहा है कि बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोग शरण लेने के लिए भाग रहे हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इसके तुरंत बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया। मध्य इजराइल के एक ग्रामीण क्षेत्र में आग की लपटें देखी जा सकती थीं।
इजरायल के कई इलाकों में बाजे हवाई सायरन
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि रात से लेकर सुबह तक वायु सेना ने ओडेसेह, मरकाबा, ब्लिडा, मारून एल रास और चिहिन क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के ढांचों पर भी हमला किया। बाद में, स्थानीय समयानुसार सुबह 4:32 बजे से, उत्तरी इजरायल में लेक किन्नरेट के क्षेत्र में कई इलाकों में कई ड्रोन घुसपैठ अलर्ट जारी किए गए। तिबेरियास, कफर नहूम और गिनोसार सहित अन्य स्थानों पर सायरन बजने लगे। सायरन बजने के बाद, इजरायली मीडिया ने बताया कि तिबेरियास के ऊपर आईडीएफ के एयर डिफेंस सिस्टम ने दो प्रोजेक्टाइल को मार गिराया, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इराक से इजरायल पर ड्रोन हमला
बाद में दिए गए एक बयान में, इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि गैलिली सागर क्षेत्र में सायरन बजने के बाद एक ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया, जो इराक से इजरायली क्षेत्र में आया था। तिबेरियास में ड्रोन घुसपैठ की आखिरी चेतावनी 11 अक्टूबर, 2023 को दी गई थी। इराक से इजरायल पर ड्रोन हमला मंगलवार को लेबनान में हजारों हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर विस्फोट में घायल होने के बाद आया है।
इजरायली तोपों ने भी बरपाया कहर
इजरायली सेना ने सुबह अपने बयान में कहा कि इजरायली तोपों ने लेबनान के दक्षिण में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर भी गोलीबारी की। साथ ही कहा कि सेना "इजरायल की रक्षा के लिए हिजबुल्लाह के खतरे के खिलाफ काम करना जारी रखेगी।" बाद में, उत्तरी इजरायली शहर नहरिया के निवासियों ने बुधवार सुबह एक विस्फोट सुना। इसके बाद इजरायली मीडिया ने बताया कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस इलाके में एक अज्ञात एरियल प्रोजेक्टाइल को मार गिराया था।