November 22, 2024

आईफोन 16 भारत में हो चुका है लॉन्च, जानें क्या है बड़े बदलाव

नई दिल्ली

अगर आप पुराना आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, और नए आईफोन 16 सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कोई बड़ा अपडेट न होने की वजह से कंफ्यूज हैं कि क्या आपको iPhone 16 खरीदना चाहिए या नहीं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आईफोन 16 सीरीज में क्या बड़े बदलाव हुए है, जो आपको आईफोन 16 सीरीज खरीदने को मजबूर कर देंगे।

नया प्रोसेसर
iPhone 16 में नया A18 चिपसेट दिया गया है। यह iPhone 16 खरीदने की बड़ी वजह हो सकती है। फोन में A15 बायोनिक चिप दी गई है, जिससे फोन पुराने आईफोन 14 सीरीज के मुकाबले 50 फीसद फास्ट हो जाता है। नए A18 चिपसेट में बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।

सिरैमिक बिल्ड के साथ कलर इन्फ्यूजन
iPhone 16 सीरीज को एल्यूमिनियम के साथ कलर इन्फ्यूजन ग्लास बैक डिजाइन में पेश किया गया है। फोन अल्ट्रामरीन, पिंक, ब्लैक और Teal में आता है। नई आईफोन 16 सीरीज में लेटेस्ट जेनरेशन सिरैमिक शील्ड के साथ एडवांस्ड फॉर्मूलेशन दिया गया है, जिससे फोन 50 फीसद मजबूत हो जाएगा। यह बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले में 2x ज्यादा मजबूत होगा।

कैमरा कंट्रोल बटन
iPhone 16 सीरीज में कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है। फोन में पावर बटन के नीचे एक फिजिकल बटन मिलता है। फोन कैमरा कंट्रोल बटन के साथ आता है, जिससे कैमरा ऐप कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें स्वाइप और टैप जेस्चर दिया गया है। यह फोटो और वीडियो कैप्चर को आसान बना देता है।

इंप्रूव्ड कैमरा क्वॉलिटी
iPhone 16 सीरीज में एडवांस्ड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 48MP फ्यूजन 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और नया ऑटोफोकसिंग अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही 2x क्रॉप मोड और मैक्रो मोड दिया गया है।

एक्शन बटन
अगर आईफोन 16 की तुलना पुराने आईफोन 14 से करें,तो फोन में नया एक्शन बटन मिलता है। यह एक फिजिकल बटन है, जिसे आईफोन 15 सीरीज के साथ भी दिया गया है। इसकी मदद से फोन को साइलेंट कर सकते हैं। साथ ही इसके साथ कई फीचर को कस्टमाइज कर सकते हैं।