November 15, 2024

राज्य शासन ने 55 लाख हितग्राहियों को 2674 करोड़ 39 लाख रूपये से अधिक की आर्थिक सहायता की प्रदान

भोपाल

राज्य शासन द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को इस वित्तीय वर्ष में 2674 करोड़ 39 लाख रूपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण डॉ. आर.आर. भोंसले ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समाज के निर्धन, निराश्रित, वृद्धजन, कल्याणी, परित्यक्ता, अविवाहित, दिव्यांगजनों तथा कन्या अभिभावकों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 6 प्रकार की पेंशन योजनाओं के माध्यम से 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रति माह 600 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

डॉ. भौसले ने बताया कि चालू वित्त वर्ष अप्रैल माह में 57 लाख 12 हजार हितग्राहियों को 342 करोड़ 73 लाख, मई माह में 56 लाख 33 हजार हितग्राहियों को 338 करोड़ 2 लाख, जून माह में 55 लाख 29 हजार हितग्राहियों को 381 करोड, जुलाई माह में 55 लाख 16 हजार हितग्राहियों को 330 करोड़ 96 लाख, अगस्त माह में 55 लाख 40 हजार हितग्राहियों को 332 करोड़ 42 लाख, सितम्बर माह में 55 लाख 40 हजार हितग्राहियों को 332 करोड़ 41 लाख रूपये, अक्टूबर माह में 55 लाख 45 हजार हितग्राहियों को 332 करोड़ 71 लाख रूपये तथा नवम्बर माह में 55 लाख 55 हजार हितग्राहियों को 333 करोड़ 32 लाख रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जा चुकी है।

 

You may have missed