October 20, 2025

छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में खजुराहो में हुई जुआरियों पर एक बड़ी कार्यवाही

खजुराहो

इस बड़ी कार्यवाही से जिले के जुआरियों में मच गया हड़कंप !नौगांव एसडीओपी ने खजुराहो के सारांश होटल में 18 जुआरियों सहित 20 लाख का जुआ पकड़ा !

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम के नेतृत्व में  हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा और खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित एवं संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए खजुराहो के सारांश होटल में 18 जुआरियों सहित 20 लाख का जुआ पकड़ा !