WCL में पाकिस्तान टीम बैन, PCB ने लगाया आरोप- टूर्नामेंट में नहीं बची निष्पक्षता

लाहौर

साउथ अफ्रीका चैम्पियंस ने पाकिस्तन चैम्पियंस को हराकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 टूर्नामेंट जीत लिया. 2 अगस्त (रविवार) को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका चैम्पियंस को जीत के लिए 196 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

साउथ अफ्रीका चैम्पियंस की खिताबी जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स रहे. एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल रहे. डिविलियर्स 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.

फाइनल में पाकिस्तान चैम्पियंस की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है. पीसीबी ने अब निकट भविष्य में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट के आयोजकों का रवैया पक्षपातपूर्ण और डबल स्टैंडर्ड वाला रह, खासकर इंडिया चैम्पियंस के सेमीफाइनल से हटने के बाद जिस तरह से WCL ने प्रतिक्रिया दी.

बोर्ड की तरफ से और क्या कहा गया?
बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "पीसीबी ने मोसिन नकवी की अध्यक्षता में आयोजित अपनी 79वीं गवर्निंग बोर्ड की बैठक में WCL की निंदनीय कार्यप्रणाली की समीक्षा की. टूर्नामेंट में जानबूझकर मुकाबले से हटने वाली टीम को अंक दिए गए, जो खेल की भावना और निष्पक्षता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ रहा. WCL की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्तियों में 'खेल के जरिए शांति' जैसी बातों को राजनीतिक और व्यावसायिक हितों के अनुसार तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया."

बता दें कि WCL में विवाद की शुरुआत तब हुई, जब इंडिया लीजेंड्स ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद सेमीफाइनल में भी इंडिया चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस का आमना-सामना होना तय था, लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया. इसके चलते पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच गई.

PCB की वर्चुअली आयोजित बैठक में बोर्ड के कई सदस्य शामिल रहे. इनमें सुमैर अहमद सैयद, सलमान नसीर, जहीर अब्बास, जाहिद अख्तर जमान, सज्जाद अली खोखर, जफरुल्लाह जदगल, तनवीर अहमद, तारिक सरवर, मोहम्मद इस्माइल कुरैशी, अनवार अहमद खान, अदनान मलिक, उस्मान वहला और मीर हसन नकवी का नाम शामिल था.