जडेजा ने बताया वो खिलाड़ी जो गिल से भी ज्यादा रहा कंसिस्टेंट इस सीरीज में

नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने बताया है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए शुभमन गिल से भी ज्यादा कौन सा प्लेयर कंसिस्टेंट था। शुभमन गिल ने सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए और वे भारत के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए, लेकिन अजय जडेजा का मानना है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। जडेजा ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए।
भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को 6 रन से जीता और सीरीज 2-2 से बराबर कराई। इस सीरीज में 10 पारियों में 86 के औसत से रविंद्र जडेजा ने 516 रन बनाए। सोनी स्पोर्ट्स पर अजय जडेजा से रविंद्र जडेजा की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "क्या कुछ कहने की जरूरत है? इस खिलाड़ी ने आपको दिखा दिया है कि वो क्या कर सकता है। मुझे लगता है कि उसने कमाल कर दिया है। शुभमन गिल ने 754 रन बनाए हैं और आप कह रहे हैं कि वो सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसने भी (रविंद्र जडेजा) लगभग 550 रन बनाए हैं।"
जडेजा ने आगे कहा, "उन्होंने शुभमन गिल से भी ज्यादा लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी चार पारियां ऐसी रहीं जो खत्म ही नहीं हुईं, क्योंकि दूसरे छोर से बल्लेबाजी खत्म हो गई थी। पूरी सीरीज में सिर्फ दो पारियां ऐसी रहीं, जहां वह जल्दी आउट हो गए।" अजय जडेजा ने बताया कि लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी सीरीज में ऑलराउंडर की ओर से बेस्ट बैटिंग के क्षण थे।
तीसरे और चौथे टेस्ट को लेकर अजय जडेजा ने कहा, "अगर हम उनके पलों को याद करने की कोशिश करें, तो इसकी शुरुआत लॉर्ड्स से हुई, जहां आप जीत तो नहीं सकते थे, लेकिन उन्होंने और (मोहम्मद) सिराज ने वहां डटकर मुकाबला किया। वहां से एक बदलाव देखा गया। उनकी दृढ़ता वहीं से शुरू हुई। फिर अगले मैच में भी वे डटे रहे और मैच ड्रॉ करा दिया। फिर इस मैच (आखिरी टेस्ट) में भी उन्होंने रन बनाए।" लॉर्ड्स में 181 गेंदों में 61 रन जडेजा ने बनाए, लेकिन वे 22 रनों की हार को नहीं टाल पाए, क्योंकि दूसरे छोर पर कोई टिक नहीं पाया।