डाकघर की नई सुविधा: अब UPI से डिजिटल पेमेंट होगा संभव

आरा
भोजपुर-बक्सर समेत पूरे डाकघर अब हाईटेक हो गए हैं। बैंक की तरह अब ग्राहक यहां भी UPI से भुगतान कर सकेंगे। डाक विभाग ने अपनी प्रणाली को एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया है, जिससे काम घंटों के बजाय मिनटों में पूरे होंगे और सर्वर डाउन की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
अब पोस्टमैन की डिलीवरी होगी जीपीएस और ओटीपी आधारित होगी। जिसमें एप्लिकेशन के जरिए आरा के सभी प्रधान डाकघर, उपडाकघर, शाखा डाकघर और एनडीसी को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया गया है। इससे पोस्टमैन जीपीएस और ओटीपी आधारित डिलीवरी करेंगे, जिससे ट्रैकिंग आसान और पारदर्शी होगी।
एक सितंबर से सभी विभागों को डिजिटल मोड अपनाने का निर्देश दिया गया है। डाक विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों, अदालतों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों को एक सितंबर से पहले अपनी सेवाएं स्पीड पोस्ट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
कागज-कलम का झंझट खत्म
अब सभी सेवाएं डिजिटल होंगी, जिससे समय की बचत और पारदर्शिता बढ़ेगी। हर कर्मचारी की अलग आईडी होगी, जिससे जवाबदेही तय होगी। ग्राहकों को मिलने वाली नई सुविधाएं यूपीआई पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन, बुकिंग से डिलीवरी तक पार्सल ट्रैकिंग किया जा सकेगा।
मोबाइल ऐप से स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री बुकिंग होगी। वेबसाइट से सीधे शिकायत दर्ज करने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल क्रांति के इस दौर में डाकघर अब केवल पत्र भेजने का माध्यम नहीं, बल्कि आधुनिक और भरोसेमंद सेवा केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।