विजय सिन्हा का बयान: जंगलराज के युवराज कर रहे हैं सियासी हमले

पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर होने का आरोप लगाया था। उनसे लखीसराय और बांकीपुर में एक ही नाम से दो जगह वोटर लिस्ट होने पर सवाल उठाया था। साथ ही उनसे इस्तीफा देने की भी मांग की थी। अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उनके सवालों का जवाब तो दिया ही साथ ही नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगने की नसीहत भी दे दी। विजय सिन्हा ने रविवार दोपहर प्रेस वार्ता कर कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए सारे आरोप झूठ हैं। यह दुखद है कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपनी भाषा से राजनीति को कलंकित करता है। यह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। पूरे तथ्य सामने आने चाहिए। बिहार और देश की जनता जानती है कि 'जंगलराज के युवराज' किस तरह दूसरों को बदनाम करने का खेल खेलते हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और ऐसे झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए।"
मैंने केवल लखीसराय से ही SIR फॉर्म भरा है
विजय सिन्हा ने कहा कि पहले मेरा और मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में सूचीबद्ध था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जुड़वाने के लिए आवेदन किया। साथ ही, पटना से नाम हटाने के लिए भी फॉर्म भरा। मेरे पास इसका प्रमाण है। किसी कारणवश मेरा नाम वहां से हट नहीं पाया, इसलिए मैंने बीएलओ को फोन किया और एक लिखित आवेदन भी दिया तथा उसकी रसीद भी ली। मेरे पास दोनों दस्तावेज हैं। मेरा डिलीशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया। मैं केवल एक ही जगह से वोट करता हूं। पिछली बार भी मैंने लखीसराय से ही मतदान किया था। मैंने केवल लखीसराय से ही SIR फॉर्म भरा है। मैं उम्र संशोधन के लिए फॉर्म भी पहले ही भर चुका हूं। अब विपक्ष मुझे बदनाम करने की साजिश रच रही है।