घर पर जायकेदार वेज बिरयानी बनाने की आसान और स्वादिष्ट विधि

जब भी बात आती है बिरयानी की तो हर किसी के मुंह में पानी आ ही जाता है। जिस तरह से लोग चिकन और मटन बिरयानी खाना पसंद करते हैं, ठीक उसी तरह से बहुत से लोगों को वेज बिरयानी भी पसंद होती हैं। अक्सर नॉनवेज बिरयानी खाने वाले लोग ये कहते हैं कि वेज बिरयानी कुछ नहीं होती, उसे पुलाव कहते हैं। ऐसे लोगों को जबाव देने के लिए आज हम आपको अलग और लजीज तरीके से बिरयानी बनाना सिखाएंगे।
घर पर वेज बिरयानी बनाना बेहद आसान है। इसे आप अपने स्वाद के हिसाब से तैयार कर सकते हैं। अगर आप अपने घर पर वेज बिरयानी बनाएंगी तो इसे खाकर क्या बच्चे क्या बड़े हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इसके लिए आज के लेख में हम आपको वेज बिरयानी की सिंपल रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप अपने नॉन वेजिटेरियन दोस्तों को खिला सकती हैं।
वेज बिरयानी बनाने के लिए जरूरी सामान
उबले चावल – 2 कप
मिक्स वेजिटेबल – 3 कप
हल्दी – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 2 टी स्पून
प्याज कटा – 1/4 कप
अदरक कटा – 1 टी स्पून
लहसुन कटा – 5-6 कलियां
हरा धनिया – 2-3 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 1-2
जीरा – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
बिरयानी मसाला – 1 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
नींबू रस – 1 टी स्पून
वेज बिरयानी बनाने की विधि
घर पर वेज बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को उबाल लें। जब तक चावल उबल रहे हैं तब तक हरी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद प्याज, लहसुन, मिर्च और धनिया भी काट कर अलग रख लें। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें कटी हुई प्याज, लहसुन डालकर कुछ देर तक फ्राई करें।