October 20, 2025

‘सिया-जिया’ में डबल रोल निभाएंगी तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म 'सिया-जिया' में डबल रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली प्रड्यूस करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

इसके अलावा शबीना खान भी इस फिल्म को को-प्रड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले भंसाली और शबीना ने साल 2012 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'राउडी राठौर' तो भी प्रड्यूस किया था।

बता दें कि यह साल तापसी के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी 4 फिल्में 'बदला', 'गेम ओवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' रिलीज हुईं जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। अब वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में दिखाई देंगी।