‘ठग्स आफ हिन्दुस्तान’ के ‘फिरंगी’ ने आमिर को फंसाया, फैसला 8 नवंबर को
जौनपुर
फिल्म 'ठग्स आफ हिन्दुस्तान' के अभिनेता आमिर खान व निर्माता, निर्देशक के मामले में फैसला आठ नवम्बर को आएगा। शनिवार को इस मामले में अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व बृजेश सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में बहस की।
अभिनेता व निर्माता निर्देशक के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित करने व उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता हंसराज चौधरी ने बीते साल परिवाद दायर किया था। कहा गया कि फिल्म में मल्लाह जाति के पहले फिरंगी शब्द का इस्तेमाल किया है जो आजादी के प्राण न्योछावर करने वाले वीरों का अपमान है।
फिल्म का टाइटल बदलने व मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी को निषाद समाज के लोगों ने ज्ञापन भी सौंपा था। अधिवक्ता ने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक विजय कृष्णा, अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया था कि फिल्म अंग्रेजी उपन्यास पर आधारित है जो आजादी के पूर्व आजादी के दीवानों को आतंकवादी, ठग आदि शब्द कहते थे।
अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर फिल्म ठग्स आफ हिन्दुस्तान का ट्रेलर देखा था। जिससे भावनाएं आहत हुईं।