October 20, 2024

देश में COVID मामले में 32.3 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,557 मामले

नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2.75, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,557 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं इसके एक दिन पहले यानी 19 जुलाई को 15,528 नए मामले सामने आए थे ।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,25,825 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,45,654 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.33 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 2000 संक्रमित मरीज अधिक हैं।

वहीं एक दिन में 18,517 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.13 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,31,32,140 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,00,61,24,684 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 26,04,797 डोज लगाई गई है।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 585 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को 378 नए मामले सामने आए थे और 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में एक दिन में 429 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 2040 है।

अब तक 2 अरब से ज्यादा टीके लगे

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 200.61  करोड़(92.71 करोड़ दूसरी डोज और 6.11 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें से बीते चौबीस घंटों में 26,04,797 टीके लगाए गए. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 8.60 करोड़ (8,60,46,365) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

16 जनवरी 2021 से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान

गौरतलब है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने में जुटी है. राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी,2021 को प्रांरभ हुआ था. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके.