भोपाल एम्स के नए डायरेक्टर अगस्त में करेंगे पदभार ग्रहण

भोपाल
एम्स भोपाल के नए नवनियुक्त डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की नियुक्ति जून माह में हुई थी, लेकिन अभी तक उन्होंने अभी तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है। करीबन एक माह का समय गुजर गया है। अब बताया जा रहा है कि डॉ. अजय सिंह अपना पदभार अगस्त माह के पहले सप्ताह में ग्रहण करेंगे। उन्होंने प्रदेश टुडे बातचीत करते हुए कहा कि मैंने भोपाल के बारें में काफी कुछ सुना है। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि एम्स भोपाल को लोग एक मेडिकल सेंटर के रूप में जाने, जहां सामान्य उपचार से लेकर उच्च स्तरीय सुपर स्पेशिलिटी ट्रीटमेंट भी सुलभता से मिले।

सात माह बाद फुल टाइम डायरेक्टर मिला
एम्स भोपाल के डायरेक्टर से डॉ. सरमन सिंह का कार्यकाल 8 नवंबर 2021 को खत्म होने के बाद एम्स रायपुर के डॉयरेक्टर नितिन नागरकर को भोपाल एम्स का प्रभार दिया गया था। अब केंद्र सरकार ने करीब सात माह बाद डॉ. अजय सिंह को डेपुटेशन पर 30 जून 2028 तक के लिए नियुक्त किया है। डॉ अजय सिंह फिलहाल नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ चाइल्ड हेल्थ में डायरेक्टर थे।

इनका कहना
कुछ जरूरी कागजात बगैरह का काम रह गया है। अगस्त के पहले सप्ताह तक भोपाल एम्स में काम शुरू कर दूंगा।
डा. अजय सिंह, डायरेक्टर, एम्स भोपाल