November 23, 2024

वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीत शिखर धवन किया कमाल

नई दिल्ली

रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हरा दिया है। इसी के साथ वे भारत के ऐसे पांचवें कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।

वेस्टइंडीज में भारत ने अब तक कुछ ही वनडे सीरीज जीती हैं। हालांकि, दो बार अकेले विराट कोहली ने कैरेबियाई सरजमीं पर ODI सीरीज जीती है। वहीं, सबसे पहले सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीती है। विराट और गांगुली के अलावा एमएस धोनी और सुरेश रैना भी वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे सीरीज बतौर कप्तान जीत चुके हैं। अब इसमें शिखर धवन का नाम भी शामिल हो गया है।

वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीतने वाले कप्तान

2 बार- विराट कोहली
1 बार- एमएस धोनी
1 बार- सौरव गांगुली
1 बार- सुरेश रैना
1 बार शिखर धवन

रोमांचक अंदाज में जीते दोनों मैच

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक अंदाज में जीते हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी इस सीरीज का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारत ने आखिरी गेंद पर जीता था, जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चौका नहीं जड़ पाए थे। वहीं, दूसरा एकदिवसीय मैच भारत ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर जीता। इस तरह दोनों मैच रोमांचक अंदाज में भारत ने जीते।