गुप्त गोदावरी मोड़ पर शराब दुकान को हटाने लिखा गया पत्र

सतना
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा चित्रकूट को पवित्र नगरी घोषित किया गया है। जिसके तहत चित्रकूट सीमा क्षेत्र में शराब, मांस, मछली अंडों की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है।लेकिन गुप्त गोदावरी मोड़ पर पड़ने वाले यूपी के ग्राम सेमरिया जगन्नाथ वासी की सीमा में यूपी सरकार द्वारा शराब दुकान खोले जाने से धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ ही पवित्रता पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शराब दुकान खोले जाने के निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया है।