September 21, 2024

तेलंगाना सरकार खोलने जा रही है 3 हजार

 तेलंगाना
 तेलंगाना सरकार ने प्रदेश में स्‍वास्‍थ से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। सरकार एक साथ राज्य भर में बस्‍ती दवाखानों की तर्ज पर 3,000 "पल्ले दवाखाना"शुरू कर रही है। जिसके लिए 30 दिनों के अंदर 1,000 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। सरकार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ये दवाखाना खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार की बस्ती दवाखाना पहल की सफलता के बाद लिया गया है।अधिकारियों के अनुसार बस्‍ती दवाखाना खुलने के बाद प्रदेश के उस्मानिया और गांधी जैसे प्रमुख अस्पतालों में आउट पेशेंट लोड को कम हो गया है। लोग बस्‍ती दवाखाना में पहुंच कर अपना इलाज करवा रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा सामान्‍यतौर पर गांवों में सीजनल बीमारियों का प्रकोप होता है और लोग शुरूआत में ध्‍यान नहीं देते हैं और इमरजेंसी होने पर शहर के अस्‍पतालों के लिए भागते हैं। तेलंगाना ने अब पल्ले दवाखाना ग्रामीण जनता के काम आएगा। जानें क्‍या होगी पल्‍ले दावाखानों में सुविधाएं अधिकारी के अनुसार प्रदेश में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत चार पल्ले दवाखाना खोले जाएंगे। पल्ले दवाखानों में एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स और एक सहायक होगा। जो मरीजों को परामर्श, इलाज, बीपी जांच और कैंसर की जांच और 56 प्रकार के टेस्‍ट जैसी सेवाएं प्रदान करेगा। परामर्श के अलावा मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।