October 20, 2024

PAK vs ENG ICC T20 World Cup Final 2022: आंकड़ों में समझते हैं कौन पड़ सकता है किस पर भारी?

मेलबर्न
 
पाकिस्तान की टीम ने 1992 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसके पास इस रिजल्ट को दोहराने का मौका होगा तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले की कसक को पूरा करना चाहेगी। दोनों टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब को एक-एक बार जीता है। साल 2009 और 2010 की चैम्पियन टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले से कुछ आंकड़े इस प्रकार हैं-

1- इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे।

2- एमसीजी के इसी मैदान पर पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर अपना इकलौता आईसीसी वर्ल्ड कप जीता था।

3- पाकिस्तान की टीम 1992 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है।

4- टी20 वर्ल्ड कप में, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया है। दोंनो मौके पर इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा है।

5- आईसीसी वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुए 10 मुकाबलों में जीत के मामले में पाकिस्तान  5-4 से आगे है। एक मैच कोई नतीजा नहीं निकला।

6- दोनों टीमों को सुपर 12 राउंड में कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया था।

 

You may have missed