September 20, 2024

बीएफ 7 की दहशत के बीच भारत में कोरोना के 24 घंटे में 228 नए मामले, कम हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली
चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है, लेकिन भारत में इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में महामारी के 228 नए मामले सामने आए हैं।

एक्टिव केस कम हुए
इसी बीच, कोरोना के एक्टिव मरीज लगातार कम हो रहे हैं। एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब 2,503 हो गई है। एक दिन में कोरोना के 51 सक्रिय मरीज कम हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की जान गई है। केरल में दो, जबकि बिहार और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
कोरोना के अब तक कुल कितने मामले?
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4 करोड़ 46 लाख 79 हजार 547 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 41 लाख 46 हजार 330 लोग रिकवर भी हुए हैं। वहीं, 5 लाख 30 हजार 714 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। डेली पॉजिटिविटी दर अब 0.11 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.12 फीसदी है। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर अब 98.80 हो गई है।

11 वैरिएंट के 124 पॉजिटिव मिले
इसी बीच, विदेश से आने वाले 19,227 यात्रियों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए सैंपल की जिनोम सिक्वेसिंग भी की जा रही है। इनमें से 40 सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग में 11 तरह के वैरिएंट मिले हैं। इन सभी वैरिएंट की संक्रामता और उनपर भारतीय वैक्सीन की कारगरता की जांच की जा रही है।