November 22, 2024

 23 फरवरी तक बांग्लादेश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा

ढाका

बांग्लादेश में राष्ट्रपति चुनाव 23 फरवरी तक होंगे। देश के चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग (ईसी) के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम ने रविवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को एक और कार्यकाल के लिए दोबारा नहीं चुना जाएगा, क्योंकि देश का संविधान अधिकतम दो कार्यकाल की सीमा की अनुमति देता है, जिसमें प्रत्येक पांच साल का होता है।

हामिद का कार्यकाल 24 अप्रैल को समाप्त होगा।आलम ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।बांग्लादेश में राष्ट्रपति का चुनाव सांसदों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है।

You may have missed