October 18, 2024

Team India कैसे बन सकती है टेस्ट में नंबर-1,जानिए

नईदिल्ली
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2023 में शानदार शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है. न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 बन गई है, टीम इंडिया पहले से ही टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम थी. यानी दो फॉर्मेट में भारतीय टीम का राज चल रहा है और अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही बाकी है. भारत को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की सीरीज खेलनी है और टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका है कि वह यहां नंबर-1 बन सके.

ताजा रैंकिंग को देखें तो अभी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नंबर-1 है और भारत नंबर-2 पर है. ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. टीम इंडिया को अगर टेस्ट में नंबर-1 बनना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को जीतना होगा.

भारत अगर चार टेस्ट मैच की सीरीज को 4-0, 3-1, 3-0 या फिर 2-0 से जीतता है, तब वह टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन सकता है. भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाली है, लेकिन वह घरेलू कंडीशन का फायदा उठा सकता है. खास बात यह है कि टीम इंडिया अगर इस सीरीज के बाद भी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-2 में बनी रहती है तब वह आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में रैंकिंग में टॉप-2 में रहने वाली टीमें ही पहुंचती हैं. भारत पहली टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था, जहां वह न्यूजीलैंड से हार गया था. अब उसका मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है.

आईसीसी वनडे रैंकिंग
1.    भारत- 114 रेटिंग्स
2.    इंग्लैंड- 113 रेटिंग्स
3.    ऑस्ट्रेलिया- 112 रेटिंग्स
4.    न्यूजीलैंड- 111 रेटिंग्स
5.    पाकिस्तान- 105 रेटिंग्स

आईसीसी टी-20 रैंकिंग
1.    भारत- 267 रेटिंग्स
2.    इंग्लैंड- 266 रेटिंग्स
3.    पाकिस्तान- 258 रेटिंग्स
4.    साउथ अफ्रीका- 256 रेटिंग्स
5.    न्यूजीलैंड- 252 रेटिंग्स

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग
1. ऑस्ट्रेलिया- 126
2. भारत- 115
3. इंग्लैंड- 107
4. साउथ अफ्रीका- 102
5. न्यूजीलैंड- 99

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़
•    पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
•    दूसरा टेस्ट- 17 से 12 फरवरी, दिल्ली
•    तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
•    चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

You may have missed