बेन स्टोक्स से हो गई बहुत बड़ी गलती, इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिक
नई दिल्ली
न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है, वहीं इंग्लैंड के 146 साल के टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे शर्मनाक हार है। दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला गया, इस मैच में मेजबानों ने इंग्लिश टीम को मात्र 1 रन से धूल चटाई और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर अपनी दूसरी पारी में पूरी इंग्लिश टीम 256 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 95 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, मगर वह टीम को जीता नहीं पाए। वहीं न्यूजीलैंड की जीत के हीरो नील वैगनर और टिम साउदी रहे जिन्होंने क्रमश: 4 और 3 विकेट चटकाए।
फॉलोऑन देकर इंग्लैंड ने पहली बार हारा टेस्ट मैच
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम फॉलो ऑन देकर हारी हो। इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 435 रनों पर घोषित कर दी थी। मेहमान टीम के पास यहां 500-600 रन बनाने का शानदार मौका था क्योंकि जो रूट नाबाद 153 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मगर स्टोक्स की आक्राम सोच के चलते इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी काफी जल्दी घोषित कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 209 रनों पर ढेर हो गया और यहां बेन स्टोक्स से सबसे बड़ी गलती हुई। 226 रनों की बढ़त के साथ स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन देने का फैसला किया। इंग्लिश गेंदबाज पहले ही थके हुए थे ऐसे में कीवी बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया और दूसरी पारी में बोर्ड पर 483 रनों का स्कोर लगा दिया। इस दौरान केन विलियमसन ने 132 रनों की शातकीय पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने भी रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम फॉलो ऑन लेने के बाद जीती हो। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले फॉलो ऑन लेकर जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड सिर्फ दो टीमों के पास था। इंग्लैंड ने यह कारनामा दो बाक किया था, वहीं भारत ने 2001 में ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन के बाद धूल चटाई थी। हैरानी की बात यह है कि इन तीनों ही मौकों पर विपक्षी टीम इंग्लैंड थी। मगर इस सूची में अब जीत के कॉलम में न्यूजीलैंड तो हार के कॉलम में इंग्लैंड का नाम जुड़ गया है।