October 20, 2024

मैंने बाबर आजम को कौन-सा नुकसान पहुंचाया… आमिर ने अफरीदी के इस दावे पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज मोहम्मद आमिर और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 में नोक-झोंक देखने को मिली थी। बाबर ने जहां पेशवार जल्मी की कमान संभाली वहीं आमिर कराची किंग्स के लिए खेले। बाबर पेशवार बनाम कराची के मैच के दौरान आमिर के खिलाफ सोलिड नजर आए। उन्होंने तेज गेंदबाज के विरुद्ध शानदार कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट लगाया। आमिर बाउंड्री खाने के बाद काफी हताश नजर आए थे। बाबर ने जब एक डिफेंसिव शॉट खेला तो आमिर ने गुस्से में गेंद उनकी ओर फेंकी दी थी।

आमिर की इस हरकत पर फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जताई थी और कड़ी आलोचना की। आमिर के व्यवहार की आलोचना करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी थे। अफरीदी ने घटना के एक दिन बाद टेलीविजन चैनल पर दावा किया कि उन्होंने बाबर के साथ बुरे व्यवहार के लिए आमिर को 'डांटा' था। अफरीदी ने कहा था, ''जब भी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है या अगर करता भी है तो मैं उसे एक मैसेज भेजता हूं या उसे कॉल करता हूं। उसी तरह मैंने आमिर को मैसेज किया। मैंने उससे सम्मानपूर्वक बात की मगर मैंने उसे डांटा भी। मैंने आमिर से कहा, 'आप क्या चाहते हैं?' आपने इतना सम्मान हासिल किया, आपकी प्रतिष्ठा पर दाग लगा और फिर आपने वापसी की। आपको एक तरह से नई जिंदगी। आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?''
 
अफरीदी ने आगे कहा, ''अगर आप (आमिर) पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको बाबर के साथ ही खेलना होगा। क्या आप उसकी आंखों में देख पाएंगे? क्या आप उनकी कप्तानी में खेल सकते हैं? अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें और शांति से घर वापस जाएं।'' चार महीने से अधिक समय के बाद आमिर ने अब अफरीदी के दाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आमिर ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उन्हें बाबर से जुड़ा कोई  मैसेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि अफरीदी ने सिर्फ उनकी फिटनेस के बारे में पूछा था।

आमिर ने  इंटरव्यू में कहा, ''मुझे उनका मैसेज मिला लेकिन वो इस तरह का नहीं था। उन्होंने सिर्फ मेरी गेंदबाजी की तारीफ की और मेरी चोट के बारे में पूछा। लेकिन आप बाबर का सामना कैसे करेंगे… जैसी बातें उनके मैसेज में नहीं थीं। मैंने बाबर को कौन-सा नुकसान पहुंचाया है? या उन्होंने मेरा कौन-सा नुकसान किया है? मुझे ये बहुत अजीब लगा। मुझे नहीं पता कि जब उन्होंने (अफरीदी) ऐसा कहा तो वह क्या सोच रहे थे। मुझे लगता है कि वह थोड़ा जल्दी बोलते हैं तो शायद उन्होंने गलती से ऐसा कह दिया होगा। बाबर और मेरे बीच परस्पर सम्मान है। उन्होंने कभी भी मेरे बारे में बुरा नहीं कहा और मैंने भी कभी कुछ ऐसा नहीं बोला। लेकिन पब्लिक हमें दुश्मन समझती है। ऐसा कभी नहीं रहा।''