November 22, 2024

असम राइफल्स ने मिजोरम में 9.83 करोड़ के ड्रग्‍स बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

आइजोल
 असम राइफल्स ने अलग-अलग संयुक्त अभियानों में मिजोरम में 2 ड्रग स्मगलर्स को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 9.83 करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद किए। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तस्कर इन नशीले पदार्थों को म्यांमार से स्मगल करके लाए थे। असम राइफल्स के सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर सोमवार को आइजोल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 6.66 करोड़ रुपये मूल्य की 20000 मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद कीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अलग संयुक्त अभियान में रविवार रात चंपई जिले के जोखावथर से एक ड्रग तस्कर को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 3.17 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई। जब्त किए गए ड्रग्स और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मिजोरम की राजधानी आइजोल में म्यांमार के रहने वाले 49 साल के एक शख्स को स्मगलिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स के कब्जे से 8.4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी जिसे बड़ी सफाई से साबुन के डिब्बों में छुपाया गया था।

इससे पहले मिजोरम के चंपई जिले में ही 30.10 लाख रुपये की हेरोइन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। असम राइफल्स ने तब कहा था कि उसने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के सहयोग से भारत-म्यांमार सीमा के निकट जोटे गांव में एक ऑपरेशन चलाया और 43 ग्राम हेरोइन जब्त की। वहीं, आइजोल में भी 325.3 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास होने की वजह से तस्कर इस इलाके को अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुफीद समझते हैं।

 

You may have missed