राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर, बिहार-रुपौली उप चुनाव के पांचवें राउंड में जदयू के कलाधर आगे
रूपौली.
रूपौली उपचुनाव में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इस राउंड में जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह वोटों के अंतर में एक-दूसरे से काफी करीब आ चुकी हैं। कलाधर प्रसाद मंडल शंकर सिंह से 1755 मतों से आगे हैं। कलाधर मंडल को 27202 वोट, शंकर सिंह को 25445 और राजद बीमा भारती को 14999 वोट मिले हैं।
चौथे राउंड की गिनती के बाद जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल आगे हैं। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर सिंह से 5038 मतों से आगे चल रहे हैं। कलाधर मंडल को 22168 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय शंकर को 17130 वोट और राजद की बीमा भारती को 12223 वोट मिले हैं।
तीसरे राउंड में भी कलाधर ही आगे
रूपौली उपचुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस राउंड में भी जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे हैं। वह अपने प्रतिद्वंदी शंकर सिंह से 4353 मतों से आगे हैं। इस राउंड में शंकर सिंह को 12950 वोट और राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 7856 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड में भी कलाधर मंडल ही आगे
दूसरे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 12132 मत प्राप्त हुआ। वहीं निर्दलीय शंकर सिंह को 6573 प्राप्त हुआ। वह कलाधर मंडल 5559 मत से पीछे हैं। तीसर नंबर पर राजद प्रत्याशी बीमा भारती हैं। उन्हें 6365 मत प्राप्त हुआ। वह जदयू प्रत्याशी से 5767 मत से पीछे।
बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं
रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। पहले राउंड में जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल सबसे आगे हैं। कलाधर मंडल को6400 वोट मिले हैं। इनकें बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 4155 वोट और राजद के प्रत्याशी बीमा भारती को 2000 वोट मिले हैं। बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं।