November 21, 2024

निर्देशक सनोज मिश्रा ने पटना स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म ”राम की जन्मभूमि”की सफलता के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा

फिल्म राम की जन्मभूमि के निर्देशक सनोज मिश्रा ने पटना स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता के लिए भगवान महावीर से आशीर्वाद मांगा ज्ञात हो कि पिछले साल उत्तर प्रदेश में शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही यह फिल्म चर्चा में है क्योंकि पहली बार इस फिल्म के माध्यम से धार्मिक और सामाजिक बुराइयों पर सीधा कटाक्ष किया गया है जिसकी वजह से देश के तमाम कट्टरपंथी संगठन फिल्म के निर्माता सैयद वसीम रिजवी और निर्देशक सनोज मिश्रा के खिलाफ कई अदालतों में मुकदमे भी दर्ज कराएं सारी बाधाओं को पार करते हुए फिल्म 29 मार्च को प्रदर्शन के लिए तैयार है निर्देशक सनोज मिश्रा इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित उनका मानना है यह फिल्म सफलता के नए आयाम बनाएगी क्योंकि यह रूटीन रामा फिल्म नहीं है इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में एक नए तरह के रियलिस्टिक सिनेमा की शुरुआत होगी कई सवालों के जवाब में मनोज मिश्र ने बताया आजकल आजकल देशव्यापी दौरे पर हैं शहर शहर जाकर फिल्म का प्रचार प्रसार स्वयं और यूनिट के अन्य सदस्यों के साथ कर रहे हैं पटना उनका पुराना कर्म क्षेत्र रहा है जहां पर उनका खुद का फिल्म वितरण का कार्यालय भी हुआ करता था यहां आकर वह अपने सभी पुराने मित्रों और व्यवसायियों से मिले सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और फिल्म की सफलता में हर तरह से योगदान देने का वादा भी किया अपने सरल स्वभाव और सादगी के लिए जाने जाने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा बिहार में एक अलग पहचान रखते हैं फिल्म फिल्म के लेखक निर्माता सैयद वसीम रिजवी नेभी प्रमुख भूमिका निभाई है इसके साथ ही मुख्य नायक राजवीर सिंह नाज़नीन पत्नी गोविंद नामदेव मनोज जोशी दिशा, प्रदीप श्रीवास्तव, आदित्य रॉय सहित अन्य बॉलीवुड कलाकारों की अहम भूमिका है फिल्म का निर्माण सिने क्राफ्ट एंटरटेनमेंट और वसीम रिजवी फिल्म्स के बैनर से किया गया है फिल्म में दो सॉन्ग भी हैं जिनमें से दोनों t-series कंपनी द्वारा जारी किए गए हैं जिनको दर्शक लगातार देख रहे हैं गीत लिखे हुए दीपक नूर और सनोज मिश्रा ने फिल्म में संगीत दिया है अली फैजल ने सनोज मिश्रा रिलीज के 1 दिन पहले 28 मार्च को बिहार दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक लाइव शो में पूरे देश को फिल्म और फिल्म निर्माण से संबंधित सभी जानकारियां बातें बाधाएं साझा करेंगे