IIM CAT 2019 एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
नई दिल्ली
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM ) Indian Institute of Management में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CAT 2019) के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं. अभ्यर्थी IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
जो अभ्यर्थी इस बार आईआईएम कैट 2019 की परीक्षा दे रहे हैं. उनके लिए आईआईएम ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस बार IIM कोझीकोड कैट का आयोजन कर रहा है. IIM की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 23 अक्तूबर 2019 की शाम 5 बजे से कैट के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इसे डाउनलोड करने की लिंक आईआईएम कैट 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. आप यहां दी गई इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा शेड्यूल
एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र, समय और सत्र की जानकारी मिलेगी.
परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये परीक्षा 24 नवंबर 2019 को दो पालियों में होगी.
देश के 156 शहरों में बने 374 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा होगी.
दो लाख से ज्यादा ने किया है आवेदन
आईआईएम कैट परीक्षा के लिए इस बार देशभर से कुल 2,44,169 छात्रों ने आवेदन किया है. साल 2018 में 2,09,405 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 2017 में 1,99,632 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
परीक्षा पैटर्न
भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली यह परीक्षा कुल 180 मिनट की होगी. सवाल 3 अलग-अलग सेक्शंस में पूछे जाएंगे. हर सेक्शन के सवालों के जवाब देने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा. इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन शामिल हैं. कैट 2019 का स्कोर 31 दिसंबर 2020 तक आईआईएम में दाखिले के लिए वैध रहेगा. इस स्कोर के आधार पर छात्रों को देश के विभिन्न आईआईएम में चल रहे मैनेजमेंट कोर्सेज में से किसी एक में दाखिले का मौका मिलेगा. इसके लिए आईआईएम कटऑफ जारी करेगा.