अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर माना में कार्यक्रम

रायपुर
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों में चेतना एवं जीवन के प्रति उत्साह बढ़ाने के उददेश्य से माना कैम्प स्थित सेरेब्रल पॉल्सी गेटलैब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। शासकीय अस्थि बाधितार्थ बाल गृह, शासकीय बहुविकलांग गृह, शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बालगृह माना कैम्प एवं शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय मठपुरैना के बच्चों द्वारा विभिन्न विधाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी है।

कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ब्लेड रनर एवं पर्वतारोही चित्रसेन साहू की सहभागिता रही, जिन्होंने दिव्यांगता के बावजूद उनके द्वारा साहसिक कार्यों को प्रस्तुत किया तथा दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें साहस एवं सम्बल प्रदान किया।

कार्यक्रम में दिव्यांगता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहें व्यक्तियों/संस्थाओं को उनके कृत्यों के लिए सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेला में विभिन्न संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, व्याख्यान आदि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भूपेन्द्र पाण्डेय संयुक्त संचालक ने आभार प्रदर्शन किया।

You may have missed